यूजीसी ने विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में देरी होने की बजह से विश्वविद्यालयों व कालेजों में एडमिशन की अन्तिम तिथि बढ़ा दी है। यूजीसी(विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) केे दिशा निदेशानुसार की पालना करते हुए करियर प्वाइंट विश्वविद्यालय ने भी अब एडमीशन की तिथि 30 सितम्बर 2022 तक आगे बढ़ा दी है। जो विद्यार्थी किसी कारण अपनी एडमिशन नहीं करवा सके थे उनके लिए सुनहरा मौका है कि वह अपने विषय से संबंधित एडमिशन समय पर करवा लें।

विश्वविद्यालय में इस समय विभिन्न विषयों जैसे फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ, बोटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, एमएलटी, बी.ए.एल.एल.बी., एलएलबी, एल.एल.एम,, होटल मैंनेजमेंट, डिप्लोमा होटल मैंनेजमेंट, बी.फार्मेसी, एम.फार्मेसी, डी.फार्मेसी बी.फार्मेसी आयुर्वेद, डी.फार्मेसी आयुर्वेदा, बी.एससी योगा, सीविल इंजीनियरिंग, कम्पयूटर साईंस, एम. टेक, बी.सीए, एमसीए, पीजीडीसीए, बीबीए, एमबीए, बी.कॉम आदि में एडमिशन की तिथि बढ़ा दी हैं इसके साथ-साथ कॉलेज ट्रांसफर/माइग्रेशन के लिए भी विद्यार्थी एडमिशन करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक छात्र मो. न. 8219181535 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed