सरकार की तरफ से 5 सितम्बर को फिर से मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कर्मचारियों से जुड़े मामलों पर मोहर लगने की संभावना है। मंत्रिमंडल की तरफ से अब तक कर्मचारियों व पैंशनरों को संशोधित वेतनमान के एरियर की किस्त जारी करने पर मोहर नहीं लग पाई है। ऐसे में एरियर की किस्त कब से दी जानी है, इसको लेकर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा पैंशनरों के साथ हुई जेसीसी में लिए गए निर्णयों को भी मंत्रिमंडल स्वीकृति प्रदान कर सकती है। एनटीटी की 4000 से अधिक भर्ती करने, आऊटसोर्स व आरकेएस सहित अन्य अस्थायी कर्मचारियों से जुड़े मामले भी चर्चा के लिए आ सकते हैं या फिर इस पर आगामी बैठक में कोई निर्णय लिया जा सकता है। सरकार को कर्मचारियों एवं पैंशनरों को 3 प्रतिशत डीए की किस्त भी देनी है, जिस पर अब तक निर्णय नहीं हो पाया है। इसी तरह मुख्यमंत्री और सरकार के स्तर पर की गई घोषणाओं पर भी मोहर लगने की संभावना है। इसके तहत विभिन्न शिक्षण, स्वास्थ्य एवं अन्य संस्थानों का दर्जा बढ़ाने के अलावा इनके लिए पदों का सृजन किया जा सकता है। साथ ही विभिन्न विभागों की तरफ से लाए जाने वाले प्रस्तावों के आधार पर भी बैठक में मोहर लग सकती है। जैसा कि माना जा रहा था कि सितंबर का महिना कर्मचारियों के लिए खास रहने वाला है तो उसी कडी मे पांच तारीख से शुरूआत होने जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed