हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पशुओं में फैल रही लंपी स्किन डिजीज के मामलों में रोजाना वृद्धि हो रही हैं। शहर से अब ग्रामीण इलाकों तक इस बीमारी ने अपने पांव पसार दिए हैं। वही सतोन पंचायत ने एक सबसे अलग पहल शुरू कर दी है दरअसल सतोन में रोजाना पशु संक्रमित के मामले में वृद्धि होने के बाद पंचायत ने कमर कस ली और पूरे पंचायत में फॉकिंग का कार्य शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक सीनियर डॉक्टर हिमांशु ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसात के दिनों में अधिक गंदगी बढ़ जाने से मक्खी मच्छर पैदा हो जाते हैं और इसी कारण यह बीमारी पशुओं में फैल रही है उन्होंने कहा कि पंचायत प्रधान और सीनियर लोगों ने पूरे पंचायत में फागिंग मशीन से फॉकिंग का कार्य जोरों-शोरों से शुरू कर दिया। सिरमौर जिला की पहली ऐसी ग्रामीण पंचायत होगी जहां पर ऐसा कार्य किया जा रहा है उन्होंने पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कदम सभी को उठाने चाहिए ताकि इस बीमारी से बेजुबान पशुओं को बचाया जा सके बताते चलें कि पंचायत प्रधान द्वारा फॉकिंग मशीन से पंचायत के हर वार्ड गली मोहल्ले तक फागिंग करवाई जा रही है ताकि फॉकिंग करने से मक्खी मच्छर पैदा ना हो और गांव साफ सुथरा बने और पशुओं में फैली बीमारी से भी थोड़ी राहत मिले गौरतलब है कि सतोन पशु चिकित्सालय में रोजाना सैकड़ों पशुओं को इलाज के लिए लाया जा रहा था अपने स्तर पर पशुपालन विभाग द्वारा लगातार लोगों को जागरूक कर रहा था। गांव में बीमार पशुओं को सुविधा पहुंचाने के लिए भी काम कर रहा था। वहीं अब पंचायत के इस पहल से पशुओं में फैल रही बीमारी से जहां राहत मिल सकती है तो वही पशुओं की अब जान भी बचाई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed