हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई है। यहां के चंबा में चंबा-पठानकोट नेश्नल हाईवे पर चनेड के पास रजोली मोड़ पर एक ट्रैक्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए। इन ज़ख्मी लोगो को तुंरत चम्बा मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे के शिकार ये लोग सड़क के किनारे डिवाइडर लगाने का काम कर रहे थे। शनिवार शाम अपना काम पूरा करके वे ट्रैक्टर पर सवार होकर चंबा लौट रहे थे। इस दौरान चनेड से कुछ दूरी पर रजोली मोड़ पर ट्रैक्टर चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा, जिससे ट्रैक्टर सड़क से लुढ़ककर नीचे खेतों में जा गिरा। ऐसे में ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित तीन मजदूरों ने छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन 2 अन्य श्रमिक ट्रैक्टर के नीचे कुचले गए, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने इस हादसे में मारे गए दोनों लोगों के शव कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज की मार्चेरी में रखवा दिया है, जहां रविवार को उनका पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप दिया गया। पुलिस फिलहाल इस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.