हिमाचल प्रदेश में जिला सिरमौर के सराहां में आयोजित 42वीं जिला स्तरीय अंडर-14 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में महामाया बाला सुंदरी पब्लिक स्कूल कंडईवाला ने शानदार प्रदर्शन किया है। छात्र व छात्रा वर्ग की दोनों प्रतियोगिताओं में पहला व दूसरा स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में जिला सिरमौर के सभी शिक्षा खंड के पार्टिसिपेंट्स ने हिस्सा लिया। श्री महामाया बाला सुन्दरी पब्लिक स्कूल कंडईवाला की छात्राओं के द्वारा अकेले लघु नाटिका में प्रथम स्थान हासिल किया है।
वहीं स्कूल के छात्रों द्वारा अकेले लघु नाटिका में द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता की विनिंग टीम अब धर्मशाला में आयोजित होने वाली स्टेट लेवल प्रतियोगिता में पार्ट लेंगी। इस अचीवमेंट के लिए स्कूल के प्रिंसिपल रमेश ठाकुर ने सभी छात्रों व उनके माता पिता को बधाई दी।