हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में पुलिस ने एक युवक को चरस स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक जिला कुल्लू में पुलिस के एक दल गड़सा के कश्तानू के पास गश्त पर थे तो इस दौरान एक युवक पर शक के आधार पर तलाशी ली गई तो उस युवक के पास से पुलिस ने 2 किलो 144 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर चरस को अपने कब्जे में ले लिया है और व्यक्ति के खिलाफ NDPC एक्ट की धारा 20 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक चरस स्मगलिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान 24 वर्षीय कैलाश सिंह पुत्र खेम राज निवासी खानी डाकघर ठेला तहसील भुंतर जिला कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया हैं और अभी जांच जारी हैं और पुलिस अपना काम कर रही हैं।