नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम बुधवार देर रात 11:00 बजे घोषित हुआ। इसमें राजधानी शिमला के आदित्य राज शर्मा ने कामयाबी हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन किया हैं। आदित्य राज शर्मा ने 687 अंक प्राप्त किए हैं। आदित्य ने 99.97 अंक प्राप्त कर इस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर 409वां रैंक पाया है। बता दें कि आदित्य मूलतया हमीरपुर के भोरंज के लझियाणी के रहने वाले हैं। आदित्य राज शर्मा नीट यूजी में टॉप करने के बाद न्यूरो सर्जन बनना चाहते हैं।
उनका सपना है कि वह देश के नामी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाए। आदित्य राज के पिता तिलक राज शर्मा और माता बनिता शर्मा ने बेटे की इस उपलब्धि को उसकी दिन-रात की कड़ी मेहनत का फल करार दिया। उन्होंने कहा कि बेटे ने उनका सिर गर्व से ऊंचा किया है। आदित्य राज शिमला के एस्पायर संस्थान में पिछले 2 सालों से कोचिंग ले रहे थे। संस्थान के निदेशक योगेंद्र मीणा ने आदित्य राज शर्मा की इस उपलब्धि पर खुशी जताई और उन्हें बधाई दी है।