हिमाचल प्रदेश में स्क्रब टायफस और भी ज्यादा जानलेवा हो गया बिलकुल भी हल्के में ना लें। अगर लापरवाही बरती तो आपकी जान पर भारी पड़ सकता है। हर वर्ष स्क्रब टायफस लोगों को अपना ग्रास बनाता है। आपको इसके लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं। डॉक्टर्स द्वारा कोरोना के साथ-साथ अब सक्रब टायफस के टैस्ट किए जा रहे हैं। हर साल मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी अर्लट रहता है।

पहले ही विभाग ने लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है। बरसात के दिनों में स्क्रब टायफस के अधिक मामले आते है। विभाग का दावा है कि स्क्रब टायफस की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है, लेकिन महज नजर रखने से इस बीमारी पर काबू पाना मुश्किल है बल्कि हम लोगो को खुद अपना बचाव करना पड़ेगा इस बीमारी से तभी हम सब सुरक्षित रह सकते हैं। स्क्रब टायफस एक जीवाणु से संक्रमित पिस्सू के काटने से फैलता है जो खेतों, झाडिय़ों व घास में रहने वाले चूहों में पैदा होते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.