गोमाता के हितों को लेकर आज गोरक्षक पांवटा साहिब के बायपास परशुराम चौक में सड़को पर उतर चुका है।

गोसरक्षक सचिन ओवरोय का कहना है की जब तक गाय सड़क पर रहेगी तब तक हम भी सड़को पर ही रहेंगे । गाय सड़क पर मरेगी तो हम भी सड़को पर ही मरेंगे गाय भूखी रहेगी तो हम भी भूखे रहेंगे।उनका मानना है की जब तक बेसहारा,लाचार रोड पर घूम रही गाय को उनके सही स्थानों यानी गौ केंद्र में नही भेजा जाएगा तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा।उनका कहना है की जो हमको सरकार ने आश्वासन दिया था उसे बेखूबी से पूरा किया जाए।

रोशन लाल शास्त्री,हमेशा सामाजिक कार्य को प्रोत्साहन करने वाली योगिता गोयल ,मोहित बग्गा एवं कई समाज कार्यकर्ता प्रदर्शन में समर्थन के लिए सड़को पर उतरे। और मौके पर पहुंचे एसडीएम विवेक महाजन ने समर्थन करते हुए कहा की प्रशासन इस अपने स्तर से देख रहा है,और सरकार से भी आग्रह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed