पांवटा बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बुलंद करने गिरिपार के सम्मान और गिरिआर के हक की लड़ाई लड़ने वाले मनीष तोमर का राजनितिक कद बराबर बढ़ रहा है

गिरिपार पुत्र मनीष तोमर की लोकप्रियता का जादू गिरिआर यानी पांवटा साहिब में भी लोगों के सिर चढ़ का बोल रहा है.मनीष तोमर का जादू अब मैदानी इलाकों यानी कि गिरी पार और गिरिआर यानी पांवटा साहिब में भी चल पड़ा है.

यहां दर्जनों परिवार सुखराम चौधरी की कार्यप्रणाली से दुखी होकर मनीष तोमर के समर्थन में आ गए हैं

ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की कार्यशैली से परेशान बीजेपी के कट्टर समर्थक रहे दर्जन भर परिवारों ने सुखराम चौधरी का दामन छोड़कर मनीष तोमर का हाथ थाम लिया है

मैदानी क्षेत्र में दर्जनभर परिवारों ने मनीष तोमर की मुहिम का समर्थन किया, और कहा की वो बीजेपी से नहीं बल्कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की गलत नीतियों से हताश है

उन्होंने कहा की मनीष तोमर बीजेपी के सच्चे सिपाही है और वो मनीष तोमर के साथ खड़े है,

सभी लोगों ने एकजुट होकर कहा की, इस बार गिरिपार को भी मौका देना चाहिए ताकि सभी क्षेत्र का एक सम्मान विकास हो

मनीष तोमर के गिरिपार में धुंआदार चुनावी प्रचार करने के बाद, पांवटा क्षेत्र के गिरिआर की पंचायतों में जनसंपर्क अभियान को और तेज़ी दे दी है

पांवटा साहिब में भी मनीष तोमर को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है, मनीष तोमर के रूप में पांवटा साहिब की जनता को एक युवा विकल्प भी मिल चुका है

Leave a Reply

Your email address will not be published.