छात्राओं की जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मानपुर देवड़ा में सम्पन हुई। हॉकी प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला नघेता विद्यालय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सतोंन के बीच हुआ।
जिसमे नघेता विद्यालय के छात्राओं ने फिर एक बार हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्राओं का फाइनल मुकाबला नघेता की छात्राओं ने 3-1 से मैच को अपने नाम किया।
बता दें कि विद्यालय की सात छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिनके नाम है अंकिता पुंडीर, सुहानी पुंडीर, शगुन पुंडीर, समृद्धि तोमर, मनस्वी तोमर, मोनिका, इशिता । ये छात्राएं जिला चंबा में सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विद्यालय आने पर इन छात्राओं का भव्य स्वागत हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य दलीप सिंह नेगी ने इन छात्राओं तथा DPE राजेश चौहान को बधाई दी।प्रधानाचार्य ने बताया कि DPE राजेश की मेहनत से ही यह संभव हो पाया है। इसके साथ साथ विद्यालय के सभी स्टाफ का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है।