सिरमौर जिले के ऐतिहासिक नगर नहान के डा वाइस परमार मेडिकल कालेज एवं अस्पताल नाहन के जूडा के जोहड स्थित 100 बैड के मेक शिफ्ट अस्पताल में चोरी का मामला पेश आया है। अहम बात यह है की चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि मेडिकल कालेज सिक्योरिटी के मेंबर ही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कालेज के कोविड मेक शिफ्ट अस्पताल से ट्यूब लाइट्स, वासवेशन तथा अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत पुलिस चौकी कच्चा टैंक को दी गई थी। उसके बाद मेडिकल कालेज में सिक्योरिटी इंचार्ज दुनीचंद राणा के नेतृत्व में चोरी हुए सामान को वापिस वहीं पर रखने तथा उसकी पेनल्टी लगाकर जमा कराने की सहमति के साथ समझौता भी हो गया। मगर मेडिकल कॉलेज प्रशासन को इस बात की कोई भनक तक नहीं लगी। मामला मेडिकल कालेज प्रशासन के संदर्भ में आने के बाद मेडिकल कालेज में हड़कंप मचना शुरू हो गया है। क्योंकि बिना मेडिकल कॉलेज प्रशासन को जानकारी दिए पहले तो कच्चा टैंक पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज हुई। उसके बाद समझौता भी हो गया। तो आखिर सिक्योरिटी इंचार्ज ने मेडिकल कालेज प्रशासन को चोरी की जानकारी क्यों नहीं दी। उधर इस संदर्भ में मेडिकल कालेज नाहन सिक्योरिटी इंचार्ज दुनी चंद राणा ने बताया कि मेकशिफ्ट अस्पताल से ट्यूब लाइट्स की चोरी हुई थी। जोकि रिकवर कर ली गए हैं तथा उसके बाद समझौता करवाया गया। उधर मेडिकल कालेज नाहन के चिकित्सा अधीक्षक डा बलराम धीमान ने कहा कि मेक शिफ्ट अस्पताल से चोरी की जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है। इस पर गहनता से जांच करने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।