उपमंडल पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना में स्थानीय लोगो ने मिलकर धरना प्रदर्शन किया, धरना प्रदर्शन पुलिस प्रश्न के खिलाफ था ।
मिली जानकारी के अनुसार दो दिन पहले शाम को सड़क दुर्घटना में हरिपुर टोहाना के युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद युवक ने दम तोड दिया, दुर्घटना किस वाहन से हुई, किसके वाहन से हुई अभी तक पुलिस प्रशासन पता करने ने नाकामयाब साबित हुआ है।
पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए स्थानीय लोगो ने हरिपुर टोहाना के चौक में धरना प्रदर्शन किया और चक्का जाम जैसी स्तिथि पैदा हो गई ।
स्थानीय युवक पर प्रीतम सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत हो गई जिसके बाद पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई लेकिन 2 दिन बाद भी पुलिस प्रशासन दुर्घटना करने वाले अज्ञात वाहन का पता नहीं कर पाए ।
वही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर मामला संभाल लिया है ।फिलहाल लोगो को समझाने की कोशिश की जा रही है ।