पांवटा साहिब के नगर पालिका मैदान में पहली टी-10 क्रिकेट चैंपियनशिप ट्राफी का दूसरे दिन, जिसमे आज का पहला मैच धारटीधार बी और सैनवाला बी के बीच में खेला गया।जिसमे धारटीधार बी ने अच्छा प्रदर्शन कर 7 विकेट से जीत हासिल की।जिसका मेन ऑफ द मैच राजन को चुना गया।

टूर्नामेंट के दौरान आईपीएच विभाग ने अतिथि के रुप में शिरकत की जिसमें पांवटा साहिब का पूरा आईपीएच विभाग शामिल था एक्शन साहब एसडीओ साहब और उनका पूरा पैनल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

वहीं आईपीएच विभाग के एक्शन अरशद रहमान द्वारा मैन ऑफ द मैच दिया गया और उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। ऑर्गेनाइजर कमेटी द्वारा उनको स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता के लिए आईपीएच विभाग की ओर से खिलाड़ियों को बधाई और रिफ्रेशमेट दी गई और साथ ही ऑर्गनाइजर कमेटी का भी धन्यवाद किया ।
