रंकज ने पूछताछ में कहा है कि उसकी फोटो का दुरुपयोग किया गया है। लड़की के मोबाइल में उसकी DP वाला जो व्हाट्सअप अकाउंट दिखाया गया है, वह फेक है न तो ये मोबाइल नंबर उसका है और न आईपी एड्रेस, आरोपी छात्रा रोहड़ू से गिरफ्तार सन्नी मेहता की दोस्त है। सन्नी का कहना है कि उसने कोई वीडियो वायरल नहीं किया।

लड़की के मोबाइल से दो वीडियो मिले हैं। इनमें से एक वीडियो लड़की का खुद का है जबकि दूसरा वीडियो एक अन्य लड़की का है। हालांकि दावा किया गया है कि दूसरी लड़की का चेहरा नजर नहीं आ रहा और उसमें लड़की की बॉडी नजर आ रही है।

. मोहाली पुलिस ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मामले में आरोपी छात्रा और उसके दोनों दोस्तों को खरड़ कोर्ट में पेश किया। तीनों को अदालत ने 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

केस की जांच के लिए SIT बनी, इसमें 3 मेंबर्स हैं और सभी महिलाए हैं।

• रातोंरात हॉस्टल के सारे वार्डन बदल दिए गए हैं। 2 वार्डन को सस्पेंड भी

किया गया है।

आरोपी छात्रा के 2 साथियों सन्नी मेहता और रंकज वर्मा को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनसे आज पूछताछ होगी। छात्रा को आज ही कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।

• स्टूडेंट्स को 19 से 24 सितंबर तक पढ़ाई बंद होने का नोटिस भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed