गुरु की नगरी पावंटा साहिब में एक युवक ने किराए के मकान में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
जानकारी अनुसार आशीष तोमर पुत्र मिजान सिंह तोमर पुत्र गांव पष्टा, डा. लांघा, तह. विकासनगर, जिला देहरादून उतराखंड जो कि पांवटा साहिब के केदारपुर में किराए के मकान में मकान मालिक राजेश राणा के घर में रहता था।
मृतक के पिता मीजान सिंह तोमर ने बताया कि
उनका बेटा आशीष तोमर जो की किराए मकान पावटा साहिब के केदारपुर में रहता था उसने रसोई घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर उपस्थित लोगों ने किचन में जाकर देखा तो आशीष तोमर ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है और वह पंखे से झूल रहा था।
इस दौरान मिजान सिंह तोमर पुत्र स्व जय सिंह निवासी गांव पष्टा, डा. लांघा, तह. विकासनगर, जिला देहरादून उतराखंड (मृतक के पिता) व मकान मालिक राजेश राणा और संजय राणा व कुछ लोगो मौके पर घर के आंगन में एकत्र हुए।