हिमाचल इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज पॉवटा साहिब में कर्मचारियों द्वारा आज एक आम सभा की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महामंत्री भारतीय मजदुर संघ जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश इंदरमोहन शर्मा ने की और डेंटल कॉलेज कर्मचारी यूनियन (ग्राम कुंजा मतरालिओं, पॉवटा साहिब जिला सिरमौर हि. प्र.) का गठन किया।

यह गठन सभी कर्मचारी (Teaching & Non Teaching) ने सर्वसम्मति से किया। जिसमे हरीश कुमार अध्यक्ष, राहुल कौशल उपाध्यक्ष, मनोज कुमार सचिव, अनिल खापरा कोषाध्यक्ष, मनोज सैनी संगठन मंत्री, कमलेश कुमार प्रेस सचिव, संदीप कुमार मुख्य सलाहाकार जोगिन्दर राज को कानूनी सलहाकार और सदस्य कार्यकारणी में अनिल कुमार, रणवीर सिंह, राजेंदर सिंह , शालू कपूर और सतनाम सिंह को चुना गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.