खेल आज को बेहतर बनाता है और भविष्य का निर्माण करता है।जिसके चलते नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से भगानी साहिब के ग्रीन वैली ग्राउंड में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए मंडल संयोजक एवं युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली एवम क्लब सचिव रफीक अहमद ने बताया कि पिछले 4 वर्षों से नवयुवक मंडल एकता की जंग की ओर से 1ओर 2 अक्टूबर को भगानी के ग्रीन वैली ग्राउंड में 2 दिवसीय ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
यह प्रतियोगिता युवाओं का ध्यान नशे से हटाने के लिए किया जाता है।यह प्रतियोगिता नशा भगाओ खेल बढ़ाओ के अंतर्गत करवाई जा रही है। टीमों के रहने और खाने का 2 दिन का इंतजाम क्लब की ओर से किया जाएगा और जीतने वाली टीम को ₹11000 और ट्रॉफी और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 5100 और ट्रॉफी दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में बाहरी राज्यों की टीमें भी भाग ले सकती हैं।