गिरिपार क्षेत्र कफोटा में क्षेत्रीय विकास समिति द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर इस वर्ष भी खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन कराने जा रही है।प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी और रिटायर्ड चीफ इंजीनियर बीर सिंह राणा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस आयोजन के दौरान वालीबॉल कबड्डी और बेडमिंटन सहित एथलेटिक्स की स्पर्धाएं आयोजित होंगी।इस आयोजन को लेकर समिति ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी होगा। समिति के प्रधान नरेश शड़वाल और महासचिव प्रेम शर्मा सहित उपाध्यक्ष धनवीर पुंडीर, कोषाध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान और सचिव संजय ठुंडू ने बताया कि यह आयोजन 2 और 3 अक्तूबर को किया जा रहा है।
शुभारंभ पर 2 अक्तूबर को कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा करेंगे। इसी शाम को पहली सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि शिलाई क्षेत्र के विधायक हर्ष वर्धन चौहान चीफ गेस्ट होंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे समाजसेवी रघुवीर कपूर मौजूद रहेंगे।
इसी तरह तीन अक्तूबर को प्रतियोगिता के समापन पर शाम तीन बजे बतौर मुख्य अतिथि कबड्डी एसोसिएशन सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा मौजूद रहकर प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित करेंगे। इसी शाम को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्य अतिथि खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर मौजूद रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नेत्र चौहान और अध्यक्ष पंचायत प्रधान एसोसिएशन तिलौरधार महेन्द्र ठाकुर मौजूद रहेंगे। इस संध्या में हिमाचल के प्रसिद्ध लोक गायक भी अपनी प्रस्तुति देंगे।