पांवटा साहिब के भंगानी जॉन एकता की जंग क्लब की ओर से पांचवा वॉलीबॉल ओपन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने किया। चौधरी किरनेश जंग का भंगानी खेल मैदान पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। प्रतियोगिता का पहला मैच एकता की जंग क्लब और गोजर की टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोजर की टीम विजेता रही। बता दें कि यह प्रतियोगिता ग्रामीण स्तर पर खेली जाएगी। जिसमें युवा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता में लगभग 15 से 20 टीमें भाग ले रही हैं। इस अवसर पर युवाओं में एक खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं को संबोधित करते हुए चौधरी किरनेश जंग ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर युवाओं में खेलों के प्रति सजगता देखने को मिलती है। और आज दूर-दराज के गांव से निकलकर युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के अभाव के कारण युवाओं को खेलों में समस्या आती है। जिससे कहीं न कहीं युवा पिछड़ जाता है। युवाओं से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से उन्हें एक अच्छा मंच और एक अच्छा अवसर मिलता है। लेकिन खेल मैदान न होने के कारण उन्हें प्रैक्टिस करने में समस्या आती है। गौर हो कि गोजर की टीम को क्षेत्र की बेहतरीन टीमों में गिना जाता है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में अधिकतर समय विजेता रहने वाली टीम ने आज एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है। इस अवसर पर अरिकेश जंग ने भी युवाओं को काफी प्रोत्साहित किया। और खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर चौधरी किरनेश जंग, अरिकेश जंग, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, भंगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान, मोहब्बत अली, राकेश प्रधान भाटावाली,अब्दुल सितार, रफीक, मोनू, धर्मेंद्र, पृथ्वीचंद पूर्व उप प्रधान , प्रशांत चौधरी, सुभाष शर्मा, नंबरदार, मामचंद आदि सहित कई महिलाऐं मोजूद रहीं।