सिरमौर जिला के लिए नियुक्त ‘‘स्वीप’’ गतिविधियों के ‘‘आईकॉन’’ दिलीप सिरमौरी और उनकी पूरी टीम इन दिनों लगातार आम जन मानस को जागरुक करने में जुटे हुए है। मतदान को लेकर उनका ये कारवां लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में दिलीप सिरमौरी कल महाविद्यालय पांवटा साहिब में छात्र व छात्राओं को जागरुक करेंगे और मतदान का महत्व बताएंगे। खास बात इस कार्यक्रम में यह रहेगी कि इसमें ना केवल महाविद्यालय के छात्र बल्कि आउटसाइडर भी शामिल हो सकेंगे। गीत और संगीत के माध्यम से विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। गौर हो कि इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद उठा सकते हैं। और महत्वपूर्ण जानकारी का भी लाभ उठाएंगे। दिलीप सिरमौर एक मशहूर लोक कलाकार के रूप में जाने जाते हैं। साथ ही साथ गौरव का विषय है कि वह जिला सिरमौर के हाटी क्षेत्र से संबंध रखते हैं।बता दें कि उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर राम कुमार गौतम स्वयं सिरमौर जिला में चल रहे स्वीप कार्यक्रमों की लगातार मोनिटरिंग कर रहे हैं और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभाग और अधिकारियों के साथ बैठक कर स्वीप गतिविधियों को विस्तार प्रदान कर रहे हैं।