आज ओबीसी मोर्चा पाँवटा मंडल का सम्मेलन सिंगपूरा में अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा भंगा सिंह की अध्यक्षता मे हुआ इस सम्मेलन में उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी, मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव सुभाष चौधरी विशेष रूप से उपस्थिति रहे ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा में भाजपा सरकार के वर्तमान कार्यकाल को विकास के पर्याय के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, जन मंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प, हिमकेयर, सहारा, मुख्यमंत्री रोशनी, शगुन, मुख्यमंत्री कन्यादान, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री आवास तथा स्वर्ण जयंती आश्रय जैसी अनेक योजनाओं से प्रदेशवासी व्यापक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जो परिवार छूट रहे थे, ऐसे परिवारों के ईलाज के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत परिवार के पांच सदस्यों को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपये तक निःशुल्क ईलाज का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि हिमकेयर कार्ड नवीनीकरण अवधि अब एक साल से बढ़ाकर तीन साल कर दी गई है और इस योजना में नए परिवारों का पंजीकरण भी पूरे वर्ष किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सहारा योजना चलाई गई है। इस योजना के अन्तर्गत मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ 3 हजार रूपये प्रतिमाह सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है। प्रदेश सचिव सुभाष चौधरी ने मंच से मांग रखी कि ओबीसी सर्टिफिकेट की अवधि 5 वर्ष की जाये व किसी बेटिया की शादी के बाद जब उसका एक बार ओबीसी सर्टिफिकेट बन जाता है तो उसे अगली बार मायके से पटवारी की रिपोर्ट ना लगानी पड़े ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कि इस मांग को वह माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष रखेंगे व इसे पूरा करने की कोशिश करेंगे उन्होंने बताया कि वह पूरे हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुके हैं इस बार भारतीय जनता पार्टी पहले से कहीं अधिक सीटें जीत कर पुनः सरकार बनाएगी इस सम्मेलन में मंडल महामंत्री राकेश मेहरालू , हितेंद्र कुमार , कल्याण चौधरी ,सुरेखा चौधरी,तारो देवी, रोहित चौधरी, चरणजीत चौधरी,अभिषेक चौधरी व ओबीसी मोर्चा के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed