निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के जिला सिरमौर आईकॉन दिलीप सिरमौरी ने आज भोज के भरली कॉलेज के विद्यार्थियों को अपने गीतों के माध्यम से मतदाता सूची में नाम अंकित करने के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य टी एस चौहान ने दिलीप सिरमौरी और निर्वाचन आयोग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का स्वागत करते हुए वोट की महत्ता पर प्रकाश डाला। चुनाव कानूनगो मदन लाल शर्मा ने 80बर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए और दिव्यांग जनों के लिए मतदान की सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रदर्शन के माध्यम से ईवीएम की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। दिलीप सिरमौरी ने अपने गीतों और हास्य विनोद से मनोरंजन और निर्वाचन आयोग के संदेश को विद्यार्थियों का पहुंचाया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ टी एस चौहान,, सुशील तोमर,कान्हा चौहान, स्वाति चौहान अंजना चौधरी मदन लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed