लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सभी सदस्यों ने निम्न मुद्दों पर चर्चा की जिसमें वर्ष 2016 से पूर्व सेवानिवृत्त पेंशनर्स को 20% पेंशन के स्थान पर 60% पेंशन की अदायगी सुनिश्चित की जानी चाहिए। इसके अलावा बैठक में सदस्यों द्वारा महंगाई भत्ते को बढ़ाने की मांग भी की गई। इसके साथ ही बैठक में पेंशनर्स दिवस को 17 दिसंबर 2022 को मनाने पर भी चर्चा की गई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने का निर्णय भी लिया गया।इस बैठक में सुंदर लाल मेहता, डॉ. टी. पी. सिंह, लखबीर सिंह, पी. एन. गुप्ता, शान्ति स्वरूप गुप्ता, नन्दलाल, बी.एस. नेगी, एन. एस. सैनी, ज्ञान चंद शर्मा, इन्दर पाल सिंह वालिया, देवेंद्र सिंह सैनी, एम. एल. गुप्ता, वी. सी. छिब्बर, जोगेन्दर सिंह, जितेन्द्र दत्त, सतपाल सिंह आदि सदस्यों ने भाग लिया।