सबसे तेज खबर /अनु कुकरेती
7 व 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के डीआईएमएस एक्डेमी सहसपुर में फर्स्ट सिरमौर लॉयर्स सुपर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका आयोजन एडवोकेट नवनीत चौधरी बार एसोसिएशन पांवटा साहिब द्वारा करवाया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में केवल वकील ही भाग ले पाएंगे। जिसमे केवल तीन जोनल ही खेलेंगे,नहान बार एसोसिएशन,राजगढ़ बार एसोसिएशन और पांवटा बार एसोसिएशन ,प्रतियोगिता लेदर बाल से खेली जाएगी।फाइनल प्रतियोगिता में विजेता टीम को ट्रॉफी से नवाजा जाएगा