आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल पाँवटा साहिब की मासिक बैठक पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में मण्डल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में विशेष रूप से आगामी विधानसभा चुनाव व कल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पाँवटा साहिब प्रवास हेतु आगामी रणनीति पर चर्चा हुई उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की विकास यात्रा में भाजपा सरकार के वर्तमान कार्यकाल को स्वर्णिम अध्याय के रूप में देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना, जन मंच, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प, हिमकेयर, सहारा, मुख्यमंत्री रोशनी, शगुन, मुख्यमंत्री कन्यादान, बेटी है अनमोल, मुख्यमंत्री आवास तथा स्वर्ण जयंती आश्रय जैसी अनेक योजनाओं से प्रदेशवासी व्यापक रूप से लाभान्वित हो रहे हैं।बुजूर्गो की पेन्शन की आयु सीमा 80 से 60 वर्ष की गई व पेन्शन में वृद्धि की गई।उन्होंने कहाँ कि प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ़्री दी जा रही हैं,जिससे लाखों उपभोक्ताओं का बिल ज़ीरो आ रहा हैं।किसानो को सिंचाई ट्यूबवेल हेतु 30 पेसे/बिजली दी जा रही हैं।उन्होंने कहाँ क़ि किसानो की फसल घर द्वार पर ख़रीदी जा रही हैं,जिसका भुगतान 24 घंटे में सीधे किसान के खाते में किया जा रहा हैं।किसान सम्मान निधि दी जा रही हैं।हर घर नल के तहत पाँवटा साहिब विधानसभा में लगभग 52 करोड़ से 99% घरों में नल के माध्यम से जल दिया जा रहा हैं।ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो अबकी बार धान की फसल ख़राब हुई हैं उसका उचित मुआवज़ा किसान भाईओं को दिलवाया जाएगा।जिसके लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं मंडल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता ने कहा कि भाजपा मंडल पाँवटा के कार्यकर्ता माननीय मुख्यमंत्री जी के पाँवटा साहिब आगमन को लेकर अति उत्साहित है माननीय मुख्यमंत्री जी ने पाँवटा साहिब में जो भी घोषणाएँ की थी वह सब पूरी हो गई है कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तारुवाला स्कूल मैदान में 4.00 बजे सांय माननीय मुख्यमंत्री जी का भव्य स्वागत करेंगे उन्होंने कहा कि आगामी 10 तारीख को माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी सोलन आ रहे है उस कार्यक्रम में सभी आपेक्षित कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे इस बैठक में मंडल मंत्री महामंत्री हितेंद्र कुमार, प्रदेश ओबीसी मोर्चा सचिव सुभाष चौधरी,नरेश खापड़ा ,तोता राम,दिनेश नेगी, सुरेखा चौधरी, रोहित चौधरी,सोमनाथ, मोहन सोहता, संयम गुप्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.