सन फार्मा कम्युनिटी हेल्थ केयर सोसाइटी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पुरुवाला में लिंग पूर्वाग्रह, बालिका पोषण, लड़कियों में एनीमिया के कारण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 0 से 1 वर्ष के बीच की सभी लड़कियों को उपहार दिए गए और कुपोषण के लिए उनका वजन किया गया, पूरक दिया। यह जानकारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीना सबलोक ने दी।
हाथ धोने, हाथ साफ करने के प्रति जागरुकता और सभी युवा माताओं और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नर्स निशा देवी द्वारा हाथ धोने के बारे में जागरुकता के साथ हाथ धोने का दिवस भी मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पुरुवाला में किया गया। इस मौके पर प्रधान सुषमा देवी व वार्ड सदस्य तकी मोहम्मद, आशा कार्यकर्ता रूपाली, आंगनबाडी कार्यकर्ता सुलोचना, रमेश कौर, अध्यक्ष रोटरी पांवटा सखी रतन सोनिया भाटिया, अन्य रोटरी सदस्य आरटीएन सर्वजवेट रतन रजनी कौर भी मौजूद रही।