महाविद्यालय पांवटा में बीती शाम प्राचार्य के साथ कुछ शरारती तत्वों द्वारा हाथापाई और बात्मीजी की गई। इसको लेकर महाविद्यालय के छात्र उग्र हो गए। उन्होंने कहा कि यदि महाविद्यालय में प्राचार्य ही सुरक्षित नहीं तो आम विद्यार्थी का क्या होगा। बताया जा रहा है कि हाथापाई करने वाले लड़के भी बांटा में ही किसी शिक्षण संस्थान में पढ़ते हैं।आज महाविद्यालय के छात्र इस मुद्दे पर उग्र हो गए और पुलिस थाना पांवटा साहिब पहुंच गए। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मांग उठाई कि महाविद्यालय में पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाए। हालांकि यह तो अब मामला सुलझने के बाद ही पता लग सकेगा। विद्यार्थियों का आरोप है कि बीती रोज महाविद्यालय में पुलिस ने पहुंचने में काफी देर की। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इस मुद्दे को राजनीतिक दबाव में आकर दबाया जा रहा है। हालांकि पुलिस और महाविद्यालय के विद्यार्थियों के बीच मामले को सुलझाने के लिए बातचीत हुई।