पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर की सबसे हॉट सीट है। विधानसभा चुनाव को लेकर सभी की निगाहें पांवटा विधानसभा पर है। यहां पर चौधरी किरनेश जंग का टिकट भी फाइनल हो चुका है। और ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का भी टिकट फाइनल है। ये कहना सही होगा की फाइनल मुकाबला दोनों चौधरी के बीच होगा। हालांकि कहीं ना कहीं आम आदमी पार्टी भी हिमाचल प्रदेश में अपने पांव पसार रही है। बता दें कि इन दोनों के नाम सिंगल तौर पर कांग्रेस और बीजेपी ने हाईकमान को भेजे गए हैं। इसलिए इनका टिकट पक्का माना जा रहा है। कांग्रेस के 11 टिकट और बीजेपी के 33 टिकट पर फैसला नही होने से कांग्रेस और बीजेपी औपचारिक घोषणा नही कर रही है। आज शाम तक सूची जारी हो सकती है।सोमवार को राजधानी के हरियाणा भवन में हुई प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में सभी 68 सीटों पर उम्मीदवारों के पैनल को अंतिम‌ रूप दे दिया गया है। अब इस पैनल पर मंगलवार को पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक हो सकती है। इसमें चर्चा के बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जा सकती है। सीएम जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य के प्रभारी अविनाश राय खन्ना और प्रदेश के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक में एक- एक सीट पर चर्चा कर अंतिम पैनल तैयार कर लिया गया है।इस दौरान पार्टी के आंतरिक सर्वेक्षण और रविवार को एक-एक सीट पर उम्मीदवारों के लिए हुई पदाधिकारियों की वोटिंग के निष्कर्ष पर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों का कहना है कि दो मंत्रियों समेत 16 विधायकों के खिलाफ स्थानीय स्तर पर गहरी नाराजगी है। ऐसे में एंटी इंकम्बेंसी खत्म करने के लिए इन्हें टिकट से वंचित किया जा सकता है। फिर बीते दो-तीन महीने में कांग्रेस और आप के कई नेता भाजपा में शामिल हुए हैं। इन्हें भी टिकट दिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.