इन दिनों चुनावी माहौल के बीच शिलाई क्षेत्र में भाजपा के प्रत्याशी बलदेव तोमर ने पूरी शक्ति प्रचार प्रसार में झोंक दी है। बलदेव तोमर ने कहा कि शिलाई लगातार विकास की राह पर आगे बढ़ता जा रहा है। और अब शिलाई को सराज के साथ चलना है।हालांकि यह किसी से छुपा नहीं है कि शिलाई का विकास पूर्व विधायक बलदेव तोमर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हुआ है। इस बार शिलाई में जो विकास की गंगा बहाई गई है वह पिछले 60 वर्षों में सबसे अधिक उफान पर रही है। दूर दराज विधान सभा शिलाई के लोगों को जिन सुविधाओं के लिए पांवटा साहिब आना पड़ता था अब वह उन्हें उनके घर द्वार पर मिल रही है। इसके लिए पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बलदेव तोमर और उनके मित्र जयराम ठाकुर की मित्रता सबसे बड़ा उदाहरण हैं। जहां तक हाटी मुद्दे की बात है तो जनता अब समझ चुकी है। वह किसी के बहकावे में नहीं आएगी। बलदेव तोमर और उनके कार्यकर्त्ता लगातार लोगों के बीच जाकर उन्हें सरकार की जन हितैषी योजनाओं के बारे में जागरूक कर रहे हैं। साथ ही बलदेव तोमर ने जनता से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.