जिला सिरमौर के नाहन कालांब रोड पर एक गाड़ी नम्बर HR26AU7077(Scorpio) से पुलिस द्वारा 468 शराब की बोतलें बरामद की गई है।जानकारी के मुताबिक चुनाव के दौरान मतदाताओं तक यह शराब पहुंचाई जानी थी। एसपी सिरमौर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह एक स्कॉर्पियो गाड़ी में यह तस्करी की जा रही थी। जिसमें आरोपी रणबीर सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी कोलर तहसील पांवटा साहिब को हिरासत में लिया है। वहीं रणवीर सिंह का बेटा कुणाल जो कि गाड़ी नम्बर HP 17E 9333 से शराब की गाड़ी को पायलट कर रहा था।बता दें कि नाहन विधानसभा के तहत कोलर अवैध शराब का सबसे बड़ा गढ़ है। जहां पर चुनावों के दौरान करोड़ों रुपए की शराब तस्करी कर मतदाताओं तक पहुंचाई जाने के आरोप लगते रहे है। बता दें कि 2017 के चुनावों के दौरान भी बड़ी संख्या में शराब पकड़ी गई।