शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कमरऊ पंचायत में आयोजित चुनाव सभा में उत्तराखंड के विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि हिमाचल और उत्तराखंड को देवभूमि कहते है। उन्होंने कहा कि 500 साल से कोई सोच नहीं सकता था की कभी अयोध्या में राम मंदिर बनेगा। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वो भी करके दिखाया है। मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि शिलाई के कांग्रेस नेता कहते है कि काम तुम करो और वोट हमें दो। उन्होंने कहा कि जनता सबसे ज्यादा ताकतवर होते है। इस लिए इस बार विकास के नाम पर बलदेव तोमर को वोट देकर भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान सम्मान निधि से हर साल 75 हजार करोड़ हर लोगों के खाते में देते है साथ ही कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को पीछले अढ़ाई साल से निशुल्क राशन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मां बाप जो करता है वह अपने बच्चों के लिए करता है आज अपने क्षेत्र के साथ लगते जोंनसार बाबर क्षेत्र में जाकर देखो हर घर से बच्चे नौकरी में मिलेंगे। उन्होंने कहा कि जनजातीय एक ऐसा आरक्षण है जो आईएएस, आईपीएस अधिकारी के बच्चों व गरीब के बच्चों को भी एक सम्मान आरक्षण मिलेगा। उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब हाटी समुदाय के जनजातीय घोषित होने से शिलाई क्षेत्र के बच्चे भी आईएएस व आईपीएस अधिकारी बनेंगे। उन्होंने कहा कि इतना एतिहासिक काम होने के बाद तो बलदेव तोमर को क्षेत्र में वोट मांगने की जरूरत भी नहीं पड़नी चाहिए। उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में किसी के भविष्य से खिलवाड़ ना करें। इस लिए अब कर्ज चुकाने का वक्त आ गया है। हाटी समुदाय को जनजातीय घोषित होने की इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद बलदेव तोमर को शिलाई क्षेत्र से जीताकर विधानसभा में भेजे क्यूंकि जनजातीय आपके क्षेत्र के लिए वरदान मिला है।