आज श्री मति कल्पना चौहान जी द्वारा ग्राम पंचायत पोका के गांव धमोन में जाकर कांग्रेस की नीतियों का प्रचार किया साथ ही उन्होने महिलाओ से कांग्रेस की पक्ष में वोट डालने की अपील भी की। कांग्रेस पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर धमोन में पांच परिवार जग्गू राम और हेमा देवी , परदीप कुमार, रघुवीर सिंह, जोगिंदर सिंह ने भाजपा छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।इसमें उनके साथ महिला कांग्रेस अध्यक्षा श्याम कला, शरली पंचायत प्रधान विनिता चौहान जी सहित महिला कांग्रेस की पदाधिकारी और स्थानीय गांव के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।