पाँवटा साहिब में के अंतिम दौर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। जिला सिरमौर के कांग्रेस के कद्दावर नेता कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पूर्व सीपीएस का पोते सरदार हरप्रीत सिंह रतन ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन किया है।
उन्होंने अपना त्यागपत्र पत्र कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह सहित कांग्रेस के आलाकमान को भेज दिया है। पाँवटा साहिब में कांग्रेस को यह बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है, जिससे उभरने का अब शायद पार्टी के पास समय ही न रहे।