5th पांवटा सुपर कप का आयोजन पांवटा यूनाइटेड फुटबॉल क्लब द्वारा किया जा रहा है।यह प्रतियोगिता बहुत ही शानदार होने वाली है।5th पांवटा सुपर कप नगर परिषद मैदान पांवटा साहिब में आयोजित की जाएगी।
ये प्रतियोगिता 17 नवंबर से शुरू होने जा रही है जो की 20 नवंबर तक जारी रहेगी।जिसकी एंट्री फीस 3000 रुपए है। 5th पांवटा सुपर कप के विनर को 51 हजार की राशि और ट्रॉफी दी जाएगी, और रनर अप प्राइज 31000 हजार ट्रॉफी के साथ दिया जाएगा।