दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर रैनबैक्सी स्थित कनिष्का होटल में बैठक आयोजित कर राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया। बैठक की अध्यक्षता क्लब के उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने की। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने अपने विचार रखे। सभी ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना जाता है। राष्ट्र निर्माण में पत्रकारिता की हमेशा से ही अहम भूमिका रही है। पत्रकार को संविधान के दायरे में रहकर अपना काम करना चाहिए और निष्पक्ष और निडर होकर अपनी बात रखनी चाहिए।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं मुख्य सलाहकार हरबक्श सिंह, उपाध्यक्ष नरेंद्र सैनी, महासचिव भीम सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, श्यामलाल पुंडीर, कुलदीप गतवाल तथा क्लब के सदस्यों में मुकेश कुमार, शीशपाल सिंह, गुरविंदर सिंह, संजीव शर्मा, सचिन ओबरॉय, अच्छर तेजवान, मनजीत सिंह , अनु कुकरेती आदि मौजूद रहे।