सिविल अस्पताल पांवटा साहब के डॉक्टर राजीव चौहान देर शाम अपने घर की छत से गिर गए ,गिरने से उनके सिर और रिब्स में गंभीर चोटें आई है ।जिसके चलते उन्हें देहरादून सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
डॉक्टर राघव ने बताया कि रविवार देर शाम डॉ राजीव चौहान दुर्घटना वश अपनी छत से गिर गए इस दौरान उन्हें गहरी चोटें आई है पांवटा साहिब से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके सिर में गहरी चोटें है इसके अलावा रिब्स में भी गंभीर चोटें आई हैं फिलहाल उन्हें देहरादून के निजी अस्पताल में आईसीयू में रखा गया है।
बता दे के डॉक्टर्स लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए हैं आईसीयू में उनका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर्स ने अगले 24 घंटे इनके लिए काफी सख्त बताए हैं हालांकि फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
वही उनकी डाक्टर राजीव चौहान की माता और धर्म पत्नी डा. मिनाक्षी ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि वह उनके लिए दुआ करें ताकि जल्द से जल्द वह वापिस अस्पताल आकर लोगों की सेवा कर पाएं।