गिरिपार क्षेत्र के कमरऊ में स्थित ठाहरी माता मंदिर में बीते दिनों चोरी की वारदात सामने आई है। पुलिस ने ठाहरी माता मंदिर प्रबंधन समिति कमरऊ के प्रबंधक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मामला 19 नवंबर की रात करीब 10-11 बजे का है वारदात की जानकारी प्रबंधन समिति के प्रबंधक जगदीश तोमर ने दी उन्होंने बताया कि शातिर ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर गल्ले से चोरी की, जो मंदिर की सीसीटीवी कैमरा की फुटेज में देखा गया ।समिति ने पाया कि शातिर दानपात्र से चढ़ावे की राशि निकालकर ले गया और दानपात्र को वापस उसी स्थान पर रख दिया। ये सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है और चोरी करने वाले व्यक्ति की भी पहचान की गई है। मंदिर से चोरी की गई राशि 10,000-12,000 के आसपास हो सकती है।।
डीएसपी रमाकांत ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुरुवाला पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई कर रही है।