टिपर चालकों को फायदा पहुंचाने के लिए जगह जगह बन रही पुलिया
पांवटा साहिब:मजदूर नेता ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि टिपर चालकों को फायदा पहुंचाने के लिए नदियों का रुख बदला जा रहा है
उन्होंने कहा कि गिरी नदी में टिपर चालकों को फायदा पहुंचाने के लिए गिरी नदी में जगह-जगह पुलिया बनाई जा रही है जिसके चलते जहां नदियां धूल मिट्टी से दूषित हो रही है तो आसपास का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है।
गौरतलब है कि भटरोग से लेकर बागरण तक आसपास की हरियाली में ग्रहण लग गया है आसपास के लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है धूल मिट्टी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है लेकिन वन विभाग और पोलूशन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है कई बार शिकायतें दी गई है उसके बावजूद भी अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।
प्रदीप चौहान ने बताया कि हाल ही में हरियाणा में भी नदियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी जिसमें ₹18 करोड़ का जुर्माना भी वसूला गया था लेकिन यहां तो वन विभाग आराम फरमा रहा है सारी जानकारी होने के बावजूद भी नदी गिरी नदी को मैली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि भटरोग से लेकर बागरण तक आसपास की हरियाली में ग्रहण लग गया है आसपास के लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है धूल मिट्टी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है लेकिन वन विभाग और पोलूशन विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है कई बार शिकायतें दी गई है उसके बावजूद भी अधिकारी शिकायतों को अनसुना कर रहे हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं विभाग की टीम गिरी नदी में और क्रेशर खोलने की अनुमति दे रहा है ऐसे में सीधा जहां लोगों को ऑक्सीजन लेने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है तो दूसरी और गिरी नदी का प्रदूषण कितना बढ़ जाएगा कि गिरी नदी के आसपास इलाकों में पैदल चलना लोगों के लिए जी का जंजाल बन जाएगा
मैं स्पष्ट तौर पर वन विभाग या संबंधी विवाद को कहना चाहता हूं कि जल्द से जल्द अपनी घोर निंदा से जाग जाए वरना आने वाले समय में आप सभी के लिए भी सही नहीं होगा।