मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस बयान जारी करके कहा की वन विभाग और माइनिंग विभाग से निवेदन है कि आप लोग शिरगुल माइन एंड ऑनर्स क्रेशर भट्रोग में जो नुकसान वन विभाग जमीन और सरकारी जमीन को खोदकर किया गया है उसका जुर्माना क्रेशर पर लगाया जाए ताकि आगे से भी क्रेशर वाले सरकारी जमीन से मटेरियल ना उठाएं जो चोरी करता है वह तो चोर होता ही है पर सबसे बड़ा चोर वह है जो चोरी का माल खरीदा है जब सरकारी जमीन का वन विभाग की जमीन का माल क्रेशर वाले नहीं ले गए तो कोई सरकारी जमीन से भी माल नहीं उठाएगा और जो नुकसान क्रेशर वालों ने अपने फायदे के लिए क्या है उसका जुर्माना उन पर लगाया जाए मेरा वन विभाग माइनिंग विभाग से निवेदन है कि आप लोग एक साथ जगह का मायना करें और देखें कि हमारी जमीन से कितना माल क्रेशर पर डाला गया है ।

उन्होंने कहा की यदि आप लोग यह कार्रवाई करते हो तो इससे सरकार को भी राजस्व का फायदा होगा काफी टाइम से सरकारी जमीन से माल उठाया जा रहा है पर नाम मात्र के चालान काटे जाते हैं ट्रैक्टरों के पर जो माल ले रहा है उस पर भी कार्रवाई करें तब जाकर यह काम रुकेगा मैं काम बंद करने के उसमें नहीं हूं रोजगार बंद करने का मेरा कोई मक़सद नही हे मैं सिर्फ इतना चाहता हूं कि जो नियम है उससे काम करें ना कि सरकारी संपदा को नुकसान पहुंचा कर क्योंकि सरकारी संपदा को नुकसान पहुंचा कर सिर्फ और सिर्फ क्रेशर मालिक का फायदा हो रहा है यदि इस पर जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई और जिसने सरकारी संपदा को नुकसान पहुंचाया है इस बारे वन विभाग माइनिंग विभाग के बड़े अधिकारियों को लिख कर दिया जाएगा कि आपके नीचे जो अधिकारी है और जिनको आपने जमीन देखरेख का जिम्मा दिया है वह कुछ नहीं कर रहे वह केवल ट्रैक्टर वालों का चालान कर रहे हैं परंतु जो असली गुनहगार है उसका कुछ नहीं कर रहे हैं मेरा विभाग से अनुरोध है जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करें ताकी क्रेसर मालिक सरकारी सम्पदा को नुक़सान न पहुँचाए

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You missed