हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के उपमंडल नालागढ़ में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक कुल 1048 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 649 केस अकेले नालागढ़ में व बद्दी में 399 दर्ज हो चुके हैं। अब यह आंकड़ा थमता नज़र नहीं आ रहा। बद्दी में मंगलवार को 8 नए मरीज़ डिटेक्ट हुए हैं, जिसके साथ अब मरीजों की संख्या बढ़कर बद्दी मे 399 हो चुकी
हालाकिं डॉक्टरों का कहना है कि अब डेंगू के जो मामले आ रहे हैं, उसमें लोग जल्द स्वस्थ हो रहे हैं। प्लेटलेट्स काउंट भी ज़्यादा कम नहीं हो रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि स्वास्थ्य विभाग भी डेंगू के इन मामलों को रोकने के लिए गंभीर नज़र नहीं आ रहा, जो अब चिंता का विषय बन चुका है। डेंगू की रोकथाम के लिए टीमें भी फील्ड से गायब हो चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के लोगों को अपने हाल पर छोड़ रखा है। BMO नालागढ़ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि पहले के मुक़ाबले डेंगू के मामलों में कटौती हो रही है। उन्होंने बताया कि डेंगू की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है।