उपमंडल पांवटा साहिब के गोविंद मार्केट स्थित
दून प्रेस क्लब पांवटा साहिब के कार्यालय में क्लब के सदस्यों की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अनुराग गुप्ता ने की। बैठक में सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए दिनेश ठाकुर के नेतृत्व में सर्वसम्मति से कार्यकारिणी का गठन कर संजीव शर्मा को अध्यक्ष चुना गया।
कार्यकारिणी में चेयरमैन दिनेश ठाकुर को चेयरमैन, मुकेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नरेंद्र सैनी व शीशपाल सैनी को उपाध्यक्ष बनाया गया। महासचिव सचिव भीम सिंह, सचिव तरुण खन्ना, कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह तथा मुख्य सलाहकार श्यामलाल पुंडीर एवं कानूनी सलाहकार अनुराग गुप्ता, मीडिया प्रभारी गुरविंदर चौधरी को चुना गया।
इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य अरविंद गोयल, सरिता, मुकेश रमोल, मामचंद, प्रखर गुप्ता, अच्छर तेजवान, सुनील तोमर, अनीता कुकरेती सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद रहे।