ग्राम पंचायत धौलाकुआं वित्तीय साक्षरता शिविर 16 दिसंबर को शाखा धौलाकुआं द्वारा नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय सचिन वालिया की अध्यक्षता में लगाया गया।
इसमें राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह और सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त केंद्र व राज्य सरकार द्वारा बैंक में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे किसान क्रेडिट कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड पशुपालन , फसल बीमा आदि की जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में बैंक की और से हेमंत कुमार, कार्यकारी सहायक, सुनील कुमार, बैंक कर्मी , उपस्थित थे। इस शिविर में नीलम सैनी, सुनीला देवी, ललिता देवी, चींतो देवी, गेंदी देवी, सुरेखा, काका राम व भावना देवी आदि गणमान्य उपस्थित रहे।