पूर्व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेस बयान जारी करते हुए प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड की अधिसूचना जिसमे 1 विद्युत खंड, 3 विद्युत चक्रों, 12 विद्युत केंद्रों व 17 विद्युत उप-केंद्रों को बंद करने की सूचना जारी हुई है, के बारे पूर्व ऊर्जामंत्री ने पुनर्विचार करने की गुजारिश की। उन्होंने अपने बयान में कहा कि इन विद्युत खंड, विद्युत चक्रों, केंद्रों व उप-केंद्रों को जनहित में सत्यापन के साथ खोला गया है। जिसके लिए उन्होंने एकबार से मुख्यमंत्री को पुनर्विचार करने का आग्रह किया है।

पूर्व ऊर्जा मंत्री ने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वह बदले की भावना से कार्य ना करे, जो वादे आपकी पार्टी ने किए है आप पहले उन्हें पूरा करे।

अगर इस अधिसूचना पर पुनर्विचार नहीं किया गया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। जरूरत पड़ी तो हम न्यायालय जाने व सड़को पर उतरकर प्रदेश सरकार का घेराव करने पर मजबूर हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.