नहान में के नरेश शर्मा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की एक शख्स के द्वारा गलती से 97 हजार रुपए नरेश कुमार के खाते में आ गए थे जिसे नरेश कुमार ने पुलिस वेरिफिकेशन के बाद वापिस लौटाए।
जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को नरेश शर्मा के खाते में किसी ने गलती से 97000 डाल दिए थे।जिसके बाद नरेश शर्मा ने पहले तो फोन का इंतजार किया और जिस व्यक्ति द्वारा गलती से पैसे नरेश शर्मा के खाते में डाले थे उनका फोन आते ही नरेश शर्मा ने पांवटा पुलिस वेरिफिकेशन के बाद नरेश कुमार ने चेक के द्वारा उनकी राशि वापिस की ।