हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के तहत थाना नादौन के धौलासिद्ध प्रोजेक्ट साइट में रविवार को दो मजदूर पानी में डूब गए हैं। इनमें से एक सलूणी क्षेत्र के खदर गांव का है, जबकि दूसरा भी सलूणी के ही सरड़ गांव से संबंध रखने वाला है।
दोनो मजदूर कपड़े धोने के लिए प्राजेक्ट के चैकडैम से लगभग 150 मीटर दूसर चले गए थे। वहां चट्टान पर बैठकर कपड़े धो रहे थे कि अचानक पांव फिसलने से दोनों पानी में समा गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस रविवार शाम तक इनकी तलाश करती रही, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सोमवार को अब एनडीआरएफ की टीम सर्च आपरेशन चलाएगी। डूबने वालों की पहचान रमेश चंद पुत्र मूलाराम निवासी सलूणी क्षेत्र के खदर गांव तथा घनश्याम पुत्र नरेश कुमार निवासी सलूणी क्षेत्र के सरड़ गांव के तौर पर हुई है। समाचार लिखे जाने तक दोनों के शव बरामद न होने के कारण अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रमेश और घनश्याम रविवार दोपहर बाद कपड़े धोने के लिए प्रोजेक्ट के चैक डैम से करीब 150 मीटर आगे दूर गए थे। यहां काफी मात्रा में पानी ठहरा हुआ है पानी में एक चट्टान पर जब यह कपड़े धो रहे थे तो अचानक एक का पैर फैसला और वह पानी में डूब गया। दूसरे ने जब उसे बचाने के लिए शोर मचाया तो उसका भी पैर फिसला और वह भी पानी में समा गया।