स्पेशल सेल में तैनात एसीपी ललित मोहन नेगी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसआई सुंदर गौतम, एसआई शमशेर सिंह, एसआई रघुवीर सिंह, एएसआई मनोज भाटी और एएसआई शाजाद खान को गेलेंट्री अवार्ड दिया गया है।

दिल्ली पुलिस के 26 कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीरता के लिए पुलिस पदक, विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक एसीपी समेत सात अधिकारियों को गेलेंट्री अवार्ड(वीरता पुलिस पदक) देने की घोषणा की गई है। स्पेशल सेल में तैनात एसीपी ललित मोहन नेगी, इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, एसआई सुंदर गौतम, एसआई शमशेर सिंह, एसआई रघुवीर सिंह, एएसआई मनोज भाटी और एएसआई शाजाद खान को गेलेंट्री अवार्ड दिया गया है। संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रेमनाथ व एसीपी सुनीता शर्मा को विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक और 17 पुलिस अधिकारियों व जवानों को सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक देने की घोषणा की गई है।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता कार्यालय के अनुसार एसीपी ललित मोहन नेगी की टीम ने आनंदमयी मार्ग पर दो बदमाशों को 17 फरवरी, 2020 को घेर लिया था। एसीपी ललित मोहन नेगी ने जिप्सी से बदमाशों की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी। टक्कर से बदमाश नीचे गिर गए। कुछ देर में बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग करना शुरू कर दी। गोलियां एसीपी ललित मोहन नेगी, एसआई सुंदर गौतम, एसआई रघुवीर और शमशेर की बूलट प्रूफ जैकेट में लगीं। ये पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ में दोनों बदमाश ढेर हो गए। इन पुलिस अधिकारियों को इस बहादुरी पूर्ण कार्य के लिए गेलेंट्री अवार्ड देने की घोषणा की गई है। एसीपी ललित मोहन नेगी की देखरेख में एसआई मनोज भाटी(उस समय एएसआई) व शजाद खान ने बहादुरी दिखाते हुए सात दिसंबर को आतंकी गुरजीत सिंह उर्फ भा और सुखदीप सिंह उर्फ भूरा को सात दिसंबर, 2020 को बहादुरी दिखाते हुए गिरफ्तार किया था।

एसीपी प्रदीप कुमार(उस समय इंस्पेक्टर) किसान आंदोलन के समय अलीपुर थानाध्यक्ष थे। उस समय उन पर एक प्रदर्शनकारी ने तलवार से हमला कर दिया था। उस दौरान प्रदीप कुमार ने सूझबूझ दिखाते हुए न केवल अपनी जान बचाई, जबकि कई ग्रामीणों की जान बचाई थी। आरोपी ग्रामीणों के पीछे तलवार लेकर भागा था। प्रदीप कुमार ने उसे पकड़ लिया। उन्हें इस कार्य के लिए गेलेंट्री अवार्ड देने की घोषणा की गई है।

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक संयुक्त पुलिस आयुक्त प्रेमनाथ व एसीपी सुनीता शर्मा को देने की घोषणा की गई है। उन्होंने वर्ष 2010 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में बतौर डीसीपी रहते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वह गृहमंत्रालय में सलाहकार भी रहे।

17 अफसरों व पुलिसकर्मियों को पुलिस पदक

दिल्ली पुलिस के 17 अफसर व पुलिसकर्मियों को दिया गया सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक दिया गया है। इन अफसर व पुलिसकर्मी हैं-एसीपी सतविंदर सिंह, इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, इंस्पेक्टर जसविंदर कौर, एसीपी मुकेश राठी, इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह, एसीपी जसविंदर कौर, इंस्पेक्टर शिवचरण मीणा, एसआई जय भगवान, हवलदार मालाराम, एसआई विनय कुमार, एसआई राजेंद्र कुमार, इंस्पेक्टर जावेद हुसैन, इंस्पेक्टर निर्मल कुमार, एसआई सतेंद्र कुमार, एसआई राजेंद्र कुमार शर्मा, महिला एसआई सावित्रा और एसआई रोहिताश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.