उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान तीन दिवसीय सिरमौर प्रवास पर
नाहन 31 जनवरी। हिमाचल प्रदेश उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान आगामी 2 फरवरी से 4 फरवरी तक सिरमौर जिला के प्रवास पर रहेंगे और इस दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसमस्यायें सुनेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उद्योग मंत्री 2 फरवरी को 11.30 बजे किल्लोड़ में जनसमस्याएं सुनेंगे तथा दोपहरबाद 2.30 बजे पांवटा में हिमाचल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज, पांवटा की बैठक में भाग लेंगे।
उद्योग, संसदीय कार्य और आयुष मंत्री 3 फरवरी को प्रातः10.30 बजे कफोटा स्थित विश्राम गृह में, 12.30 बजे टिम्बी में और 1.15 बजे शिलाई में जनसमस्याएं सुनेंगे।
उद्योग मंत्री 4 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे रोनाहट में जनसमस्यायें सुनेंगे।