हिमाचल के सिरमौर स्थित औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में 19 वर्ष के युवक की मारकंडा नदी में डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान 19 वर्षीय राम कुमार पुत्र कुमोद शर्मा निवासी कालाअंब के रूप में हुई है। युवक छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ मारकंडा नदी पर गया था। नदी में जल स्तर कम रहता है, मगर कई स्थानों पर पानी रुका होने से गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता।
गोताखोरों ने पानी से निकाला बाहर
जानकारी के अनुसार रामकुमार मारकंडा नदी पर घूमने के लिए अपने चार दोस्तों के साथ आया था। गहरे पानी के नजदीक वह सेल्फी ले रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया। युवक को निकालने के लिए दोस्तों द्वारा प्रयास किए गए, मगर वह सफल नहीं हो सके। इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों को सूचना दी गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को गहरे पानी से निकाला गया।
इसके बाद युवक को डॉ. YS परमार मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मगर वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। SHO कालाअंब मोहर सिंह ने मामले कि पुष्टि की है।