चम्बा जिले में पुलिस ने 2 अलग-अलग मामलों में 348 ग्राम चरस बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। पहले मामले में पुलिस चौकी बनीखेत के पुलिस दल ने पठानकोट-चम्बा एनएच पर दोपहर बाद करीब 3.30 बजे पंजपुला के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान अनिल कुमार पुत्र जर्म सिंह निवासी गांव समरा डाकघर उरेई तहसील भरमौर जिला चम्बा को तलाशी के लिए रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 170 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना डल्हौजी में मुकद्दमा दर्ज किया गया।

दूसरे मामले में पुलिस चौकी द्रड्डा के पुलिस दल ने पठानकोट-चम्बा एनएच पर तलोड़ी में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान अनु कुमार (24) पुत्र रंजू निवासी गांव बाड़ी डाकघर खजियार तहसील व जिला चम्बा की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 178 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक के खिलाफ पुलिस थाना सदर चम्बा में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 के तहत मुकद्दमा पंजीकृत किया गया। डीएसपी चम्बा अजय कुमार ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि दोनों तस्करों को सलाखों के पीछे डाल दिया है तथा आगामी अन्वेषण जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.